नैनीताल। बीते 20 सालों से मोटर मार्ग की मांग कर रहे कृष्णापुर के करीब दो हजार से अधिक लोगों की मांग अब पूरी होने जा रही है। वन विभाग द्वारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है।आगे पढ़ें
मंगलवार को विधायक सरिता आर्या ने डेढ़ किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया।आगे पढ़ें
कृष्णापुर के सभासद कैलाश रौतेला ने बताया कि 56 लाख की लागत से किए जा रहे मार्ग के निर्माण कार्य की मांग स्थानीय लोग बीते 20 सालों से भी अधिक समय से कर रहे थे लेकिन अब जल्द ही लोगों की मांग पूरी होने जा रही है। कहा कि हमारी के निर्माण कार्य को लेकर 16 लाख रुपए रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। बाकी की बाकी की स्वीकृति जिला योजना की अगली बैठक के बाद हो जाएगी।आगे पढ़ें
विधायक सरिता आर्या ने कहा कि मोटर मार्ग नहीं होने के चलते स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोगों को बाया वीरभट्टी ज्योलिकोट होते हुए 14 किमी का सफर तय करके नैनीताल पहुंचना पड़ता था। जिसमें उनके समय के साथ-साथ पैसों की भी बर्बादी होती थी लेकिन अब जल्द ही मार्ग के निर्माण के बाद लोग आसानी से नैनीताल आ-जा सकते हैं।आगे पढ़ें
बता दें कि 2018 में आई आपदा के बाद कृष्णापुर का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका था जिसके बाद 14 किलोमीटर का सफर तय कर लोगों को वीरभट्टी ज्योलीकोट होते हुए नैनीताल पहुंचना पड़ता है।आगे पढ़ें
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,अरविंद पडियार,दीपिका बिनवाल,सभासद मोहन नेगी,दयाकिशन पोखरिया,बहादुर सिंह रौतेला,पान सिंह,केएल आर्य,संतोष कुमार,विमला अधिकारी,रेखा जोशी,कविता गंगोला,कमला देवी,सावित्री,विक्की वर्मा,कैलाश जोशी,किशन बोरा,राजेश,सलमान जाफरी आदि लोग मौजूद रहे।