गरमपानी। बेतलाघाट ब्लॉक के बर्धौ क्षेत्र में बर्धौ यूनियन द्वारा खैरना गरमपानी भुजान यूनियन के वाहन खनन में नही लगने देने का आरोप लगाते हुए आज दोनों यूनियन के पदाधिकारियों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद बेतालघाट थाना अध्यक्ष सतीश शर्मा ने मौके पर पहुँच कर हंगामे को शांत करवाया।
बता दें की बेतलाघाट ब्लॉक के बर्धौ क्षेत्र में 7 निजी पट्टे स्वकृति है जिसमें रोजना हज़ारों टन खनन किया जा रहा है जिसमे रोजना 200 से अधिक वाहन रेता, बजरी तथा पत्थरो का खनन कर ले जाया जाता है, लेकिन बर्धौ यूनियन द्वारा गरमपानी भुजान तथा खैरना के वाहनों में खनन समान नही भरने दिया जा रहा हैं। जिससे वाहन स्वामी आक्रोशित है, जिसके चलते आज गुरुवार को भुजान खैरना तथा गरमपानी यूनियन के लोगो द्वारा इस समस्या को लेकर बर्धौ यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात की गई लेकिन इस दौरान दोनों के बीच आपसी बहस हो गई।
जिसके बाद हंगामा बढ़ता देख बेतालघाट थाना अध्यक्ष सतीश शर्मा मौके पर पहुँचे और। बमुश्किल हंगामे को शांत करवाया। जिसके बाद खैरना गरमपानी भुजान यूनियन के लोगो ने खैरना पहुँच कर उपजिलाधिकारी राहुल साह से बर्धौ यूनियन की मनमानी के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर शिकायती पत्र सौंपा। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने बेतालघाट थाना अध्यक्ष से तुरंत सभी के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए।
इस दौरान खैरना गरमपानी भुजान यूनियन ने चेतवानी दी है कि यदि 2 दिन के भीतर उनके वाहनो को खनन सामान नहीं भरने दिया तो वह उग्र आन्दोलन करँगे, कहा की यदि आन्दोलन के बाद भी उनके वाहनों को चलने नही दिया गया तो सभी लोग मिल कर आत्मदाह करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारों यूनियन तथा प्रशासन की होगी।
वही गरमपानी खैरना भुजान के ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष रजत जोशी ने कहा कि पिछले 1 महीने से उनके वाहनों को खनन सामग्री नहीं भरने दी जा रहीं हैं, जिसके चलते उनके वाहन बिना किसी कार्य के खड़े है,जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा हैं, वहीं कहा की उनके वहान चालको को डराया धमकाया जा रहा है, जिससे उनके वाहन चालक भयभीत हैं।
वही ट्रांसपोर्ट यूनियन उपाध्यक्ष भरत नैनवाल का कहना है कि बीते लम्बे समय से उनके वाहन खड़े है। कहा की उनके पास केवल 3 महीनों का ही कार्य होता है । लेकिन बर्धौ यूनियन द्वारा उन लोगों को खनन नहीं करने दिया जा रहा हैं। जिस कारण वह अपनी वाहनों की किश्त तक नहीं भर पा रहें हैं। जिससे उनके आगे रोजी रोटी का संकट गहराता जा रहा हैं।
वहीं उपजिलाधिकारी राहुल साह ने बताया की बर्धौ क्षेत्र में गरमपानी खैरना भुजान यूनियन के वाहनो को नही चलने देने का मामला सामने आया है जिस सम्बंध में बेतालघाट थानाध्यक्ष को निर्देश दे दिए गए हैं की यदि किसी वाहन को खनन सामग्री भरने से रोका जाता हैं तो उस व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए ।
इस दौरान रजत जोशी, भरत नैनवाल, अंकुर बिष्ट, दयाल पिनारी, गोधन सिंह, पुरन सिंह, मनोज पाण्डेय, हितेश साह, गणेश जोशी, पप्पू मेहरा इत्यादि लोग मौजूद रहे ।