कुमाऊँ

छात्र संघ चुनाव डीएसबी परिसर नैनीताल में 8 पदों के लिए 16 लोगो ने किया नामांकन,अध्यक्ष पद के लिए होगा त्रिकोणीय मुकाबला

नैनीताल। आगामी 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर बुधवार को बीएसपी परिसर में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस दौरान कुल 16 लोगो ने 8 पदों के लिए नामांकन पत्र भरा। वही 23 दिसंबर को आम सभा का आयोजन किया जाएगा तथा 24 को चुनाव व परिणाम घोषित किए जाएंगे।

बुधवार को नामांकन के दिन अध्यक्ष पद के लिए मोहित पंत, शुभम बिष्ट व शुभम कुमार,छात्रा उपाध्यक्ष पद कंचन भट्ट,छात्र उपाध्यक्ष पद  निशान्त कुमार बाल्मिीकी,सचिव पद प्रिंस गड़िया,राहुल नेगी,सांस्कृतिक सचिव पद सिमरन पांडे,संयुक्त सचिव पद देवराज सिंह,गौरव जोशी व कुनाल कुमार आर्या,कोषाध्यक्ष पद संतोष कुमार आर्या,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि दीपक दास व स्वाती जोशी,संकाय प्रतिनिधि पद कला से कार्तिक सिंह रावत,विज्ञान से सुमित मौर्या ने अपने नामांकन कराया।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

नामांकन प्रक्रिया में प्रो.सतपाल बिष्ट,प्रो.अर्चना श्रीवास्तव ,प्रो.अमित जोशी, डॉ.प्रियंका रुवाली, डॉ. असीश तिवारी, डॉ. अशीष मेहता, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.मनोज आर्या , डॉ.सुनील चनियाल, डॉ.मनोज धुनि, डॉ.जितेंद्र लोहनी, डॉ.ममता जोशी, डॉ.तेज प्रकाश आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page