नैनीताल। शारदा संघ द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का रविवार को नगर के मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान में किया गया,जिसमें नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों के पंद्रह सौ बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि पदम श्री यशोधर मठपाल द्वारा का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तथा शारदा संघ व होली एकेडमी के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वहीं होली एकेडमी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कुमाऊंनी नृत्य पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
आयोजको ने बताया कि नैनीताल,भीमताल,भवाली आदि क्षेत्रो के विभन्न स्कूलों के 1500 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।कहा की 18 व 19 को शारदा संघ में पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा 20 को उत्कृष्ट चित्रकारों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस दौरान अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट,जीएल साह,राजेश लाल साह, सीएल साह,पीके शर्मा,डीडी साह, प्रकाश साह,राजेंद्र लाल साह,बीएल साह,रोहित साह, दीपक साह, शेलेन्द्र साह,मनोज बिष्ट,भुवन बिष्ट,ललित साह राजेंद्र बिष्ट,विक्रम शर्मा,विक्रम साह आदि मौजूद रहे।