चुनाव

14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने भीमताल में एक को किया गिरफ्तार


भीमताल: अवैध नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्ध नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद में लगातार चलाये जा रहे अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान के तहत व आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत थाना/चौकी बैरियरो पर चैकिंग करने के निर्देशो के क्रम में जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/नैनीताल एवम क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद कुमार शाह के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस द्वारा शराब की बिक्री एंव सप्लाई करने वालो के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने हेतु टास्क दिया गया। जिस क्रम में थाना भीमताल पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शराब तस्करो के संभावित स्थानों पर मुखबिर तैनात किये गए।
वहीं पुलिस टीम द्वारा बीती देर रात बिड़ला स्कूल के पीछे बंद पड़ी फैक्ट्री  भीमताल से चैकिंग के दौरान 23 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र नवीन चंद्र निवासी ग्राम सरना तहसील धारी थाना मुक्तेश्वर  को 14 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 
वहीं पुलिस पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि आगामी विधान सभा निर्वाचन के दृष्टिगत शराब को मँहगे दामो की फिराक में जमा किया जा रहा था। जिसके चलते भीमताल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
इस दौरान थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा, कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल सुमित चौधरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार
To Top

You cannot copy content of this page