नैनीताल

जिलाधिकारी ने नैनीताल की सफाई व्यवस्था के लिए नामित किये 13 सेक्टर अधिकारी

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल नेे जनपद के नैनीताल शहर में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था न होने पर नगर में सुचारू सफाई व्यवस्था किये जाने को लेकर नगर को 13 सेक्टरों में विभाजित कर निगरानी के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है।

अगर आपके क्षेत्र में सफाई नहीं हो रही है तो आप अपने क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी को सूचित कर सकते हैं।

सेक्टर स्नोव्यू में सेक्टर अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि जिनका मोबाईल न0 94120-94602,  शेर का डंाडा में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई मो0 81929-27212, अपर माल रोड़ में जिला पर्यटन अधिकारी मो0 97923-76998, आवागढ़ में अधि.अभि. जल संस्थान मो0 94120-85082, नैनीताल क्लब में तहसीलदार मो0 75003-63822, मल्लीताल बाजार में अधि.अधि नगर पालिका परिषद मो0 94111-15641, राजभवन में अधि.अभि., नि.ख लोनिवि मो0 94126-45076, कृष्णापुर में जिला आबकारी अधिकारी मो0 70173-75607, अयारपाटा में जिला पूर्ति अधिकारी मो0 95683-36947, हरिनगर में जिला ऑर्डिट अधिकारी मो0 75794-13186, सूखाताल में अधिशासी अभियन्ता यूपीसीएल 94120-93102, नारायण नगर में उप प्रभागीय वनाधिकारी मो0 94101-59697 तथा तल्लीताल बाजार में उपजिलाधिकारी मो0 94109-79458 को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी
To Top

You cannot copy content of this page