नैनीताल। शुक्रवार को घोषित हुए सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिमाण में शहर के स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिषत रहा। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के यस्मित वैश्व ने 97.4 फीसदी अंकों के साथ नगर में प्रथम स्थान हासिल किया,जबकि आकर्ष अग्रवाल ने 96.8 अंक के साथ दूसरा तथा मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की दीक्षा मेहरा ने 96.6 अंक प्राप्त कर नगर में तीसरा स्थान हासिल किया। बिड़ला विद्या मंदिर के 75 छात्र परीक्षा में शामिल रहे। परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। शशांक अग्रवाल 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान स्थान प्राप्त किया। एमएल साह बाल विद्या मंदिर के 82 छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सनवाल स्कूल के 65 छात्र परीक्षा में शामिल रहे परिणाम शत प्रतिशत रहा प्रज्ज्वल चंदोला ने 88.4 फीसदी अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के 31 छात्र परीक्षा में शामिल रहे जिसमें यस्मित वैश्व ने 97.4 फीसदी अंको के साथ स्कूल सहित पूरे नगर में पहला स्थान हासिल किया है।
12वीं परीक्षा परिणाम:पार्वती प्रेमा जगाती के यस्मित वैश्व,आकर्ष अग्रवाल व मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की दीक्षा मेहरा ने नगर में किया पहला दूसरा व तीसरा स्थान हासिल
By
Posted on