शिक्षा

12वीं परीक्षा परिणाम रोशनी ने पाया स्कूल में पहला स्थान

भवाली।जीजीआईसी स्कूल भवाली की छात्रा रोशनी जोशी ने 12वीं की परीक्षा में स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है।उन्होंने 500 में से 429 अंक प्राप्त किए हैं।रोशनी ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजी और परिजनों को दिया। रोशनी की मां शांति जोशी वन विभाग में कार्यरत है, जबकि पिता पूरन चंद जोशी  का कुछ समय पूर्व देहांत हो गया।साथ ही  अध्यापिका बनकर शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए हर रोज तीन से चार घंटे पढ़ाई करती है।

यह भी पढ़ें 👉  कूर्मांचल बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक कुल व्यवसाय 3.866.67 करोड़ शुद्ध लाभ 23.1करोड़
To Top

You cannot copy content of this page