 

भवाली।जीजीआईसी स्कूल भवाली की छात्रा रोशनी जोशी ने 12वीं की परीक्षा में स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है।उन्होंने 500 में से 429 अंक प्राप्त किए हैं।रोशनी ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजी और परिजनों को दिया। रोशनी की मां शांति जोशी वन विभाग में कार्यरत है, जबकि पिता पूरन चंद जोशी का कुछ समय पूर्व देहांत हो गया।साथ ही अध्यापिका बनकर शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए हर रोज तीन से चार घंटे पढ़ाई करती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									