आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नैनीताल में स्वनिधि महोत्सव का हुवा आयोजन
नैनीताल। नगर पालिका के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को मल्लीताल डीएसए मैदान में स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य डीएम धीराज गर्ब्याल व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला,प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय,भवाली नगर पालिका अध्यक्ष सजंय बर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्ट्रीट वेंडर्स पर आधारित लघु फिल्म का प्रसारण किया गया तथा केदार घाटी से पहुँच कलाकारों ने नुक्क्ड़ नाटक के जरिए स्वनिधि योजना के बारे में जागरूक किया गया। तथा लोक नृत्य के जरिए कुमाऊंनी संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक किया। वही मुख्य अतिथि सरिता आर्य व नगर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी द्वारा वेंडरो को वेंडर परिचय बोर्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधायक सरिता आर्य ने कहा कोरोनाकाल के दौरान क्षेत्र में छोटा व्यवसाय करने वाले रेड़ी,ठेली वालों का व्यवसाय पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया था। जिसके चलते उनपर आजीविका का संकट खड़ा हो गया था। छोटे व्यवसायों के जीवन यापन में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा स्वनिधि योजना लागू की। ताकि छोटा कारोबार करने वाले रेड़ी ठेली वाले अपना व्यवसाय पुनः शुरू कर अपनी आजीविका का संवर्धन कर सकें। सरकार ने नगर के रेड़ी ठेली वालों को रोजगार से जोड़ना का कार्य किया।
पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि पंत पार्क में लगने वाले 121 लाइसेंस धारक फड़ व्यवसायियों के अलावा बाकी लोगो को भी जल्द ही लाइसेन्स जारी किए जाएंगे।
इस दौरान सासंद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मनोज जोशी,ईओ अशोक कुमार बर्मा, कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी,डीएसए महासचिव अनिल गड़िया व नगर पालिका के सभी सभासद मौजूद रहे।