धर्म-संस्कृति

120वां नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां अंतिम पड़ाव पर,गुरुवार को होगी दुकानों की नीलामी

नैनीताल। एक से सात सितंबर तक राम सेवक सभा द्वारा आयोजित नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां अपनी चरम सीमा पर पहूंच चुकी है।वही नगर के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में लगने वाले मेले की तैयारियां भी जोरो पर है।

मेले में 650 दुकानों का निर्माण किया जा रहा है।जिसमें 50 दुकाने स्वयं सहायता समूहों को निशुल्क दी जा रही है। जबकि बाकी 600 दुकानों में देश के अलग अलग राज्यो से लोग अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। तथा मनोरंजन के लिए झूले,मौत का कुंवा, गोल चरखा,ब्रेक डांस,मोटर साइकिल झूला,मिक्की माउस,जम्पिंग बॉल,ड्रेगन ट्रेन,हंटर हाउस स्थापित किए जा रहे है।

कोविड के चलते बीते दो वर्षों बाद हो रहे 120वां नंदा देवी महोत्सव में काफी संख्या में भक्तों की पहुचंने की उम्मीद जताई जा रही है।जिस्के जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह सीसीटीवी कैमरे सहित पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है।और मंदिर में दर्शन के लिए सीनियर सिटीजन व दिव्यांगों के लिए अलग से लाइन बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  इंसानियत की मिसाल नंदा देवी महोत्सव:डोला भृमण में मुस्लिम भाइयों ने भी की सेवा

डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा है कि इस बार मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे इसके लिए महोत्सव के आयोजक रामसेवक सभा के साथ मिलकर जिला प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मेले में आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की तथा शौचालयों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।वही दूरस्थ ग्रामीणों क्षेत्रों के लोगो के लिए परिवहन की व्यवस्था की जा रही है।तथा पूरे शहर को लाइटों से सजाया जा रहा है।

रामसेवक सभा महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि एक सितंबर को मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट मेले का शुभारंभ करेंगे,जिसके बाद करीब एक दर्जन लोगों का दल कदली वृक्ष लेने के लिए ज्योलिकोट को रवाना होगा,और दो सितंबर को कदली वृक्ष का नगर में भृमण कर नैना देवी मंदिर में रखा जाएगा,जहां पर कदली वृक्ष से मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा।

To Top

You cannot copy content of this page