दुर्घटना

नैनीताल में यूपी के पर्यटकों का वाहन गिरा खाई में 12 घायल

नैनीताल। ज्योंलीकोट के दोगॉव क्षेत्र में एक एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी।हादसे के वक्त कार में 12 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस ने पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला तथा उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेज दिया गया।घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई थी। हादसे में सुल्तानपुर निवासी राजेंद्र जयसवाल,अयोध्या निवासी निधि, विशाल, कमला, गीता, रीता, आयुष, गुलाब, साधना, समरि और संस्कार घायल हुए हैं।जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
ज़्योलीकोट चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि चालक की लापरवाही के चलते घटना घटने की संभावना है। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं।इस दौरान ज़्योलीकोट चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य, विजयशंकर, और स्थानीय लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कैची मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में तीन घायल
To Top

You cannot copy content of this page