धर्म-संस्कृति

नैना देवी मंदिर के लिए 12 करोड़ का प्रस्ताव तैयार

नैनीताल। नैना देवी मंदिर को मानसखंड योजना के अंतर्गत जोड़ा गया था।जिससे मंदिर के साथ-साथ आस पास के क्षेत्रों का भी सौंदर्यीकरण किया जा सके।जिससे भक्तों के साथ पर्यटकों को भी सुविधा उपलब्ध हो सके। पर्यटन विभाग ने नैना देवी मंदिर के लिए 12 करोड़ का प्रस्ताव बनाया है।जिससे नैना देवी मंदिर और आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और डीएसबी पार्किंग का उच्चिकरण का काम किया जाएगा।पर्यटन विभाग ने मानस खंड के अंतर्गत नैना देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण विभाग को दे दिए हैं।जिस पर लोक निर्माण विभाग ने जांच कर शासन को प्रेषित कर दिए हैं।आगे पढ़ें…….

यह भी पढ़ें 👉  मेले में 500 से अधिक दुकानें मनोरंजन के भी है पूरे इंतजाम पुलिस ने सुरक्षा का रखा है विशेष ध्यान

लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि मंदिर के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पर्यटन विभाग ने लोनिवि को दे दिए हैं जो उन्होंने शासन को प्रेषित कर दिया है।जल्द ही बजट स्वीकृत होने के बाद मन्दिर के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

To Top

You cannot copy content of this page