हर्षिता की उपलब्धि पर अधिवक्ताओ ने दी शुभकामनाएं। नैनीताल। नगर के सेंट मेरी में अध्ययनरत छात्रा हर्षिता मेहरा ने हाई स्कूल की परीक्षा में में 92.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने परिजनों का मान बड़ाया है हर्षिता के पिता राजन सिंह मेहरा पेशे से अधिवक्ता है व हल्द्वानी एवं नैनीताल जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करते करने के साथ ही हल्द्वानी बार एसोसीएशन के पूर्व सचिव भी रह चुके है हर्षिता की माता हेमा मेहरा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर गंगोलीहाट में तैनात है हर्षिता वर्तमान में अपने नाना नानी के साथ नैनीताल में ही रहकर पड़ाई कर रही है वे आगे चलकर एक कुशल डॉक्टर बन उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में अपनी सेवाये देना चाहती है हर्षिता ने कहा कि वे डॉक्टर बन पहाड़ के जरूरतमंद लोगों की सेवा करना उनका लक्ष्य है जिसे वे अपनी मेहनत से हासिल करेंगी हर्षिता अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अधिवक्ता राजन मेहरा माता हेमा मेहरा के अलावा अपने नाना नानी व अध्यापको को देती है। हर्षिता की उपलब्धि पर हल्द्वानी बार एसोसिएशन के साथ ही हल्द्वानी के अधिवक्ताओ ने भी खुशी जतायी है।
10वीं परीक्षा परिणाम:सेंट मेरी की हर्षिता ने 92.4 फीसदी अंक किये हासिल
By
Posted on