शिक्षा

10वीं परीक्षा परिणाम भवाली की माही ने किया प्रदेश में 17वां स्थान हासिल

फ़ोटो: माही कनवालनैनीताल। जीबी पंत इंटर कॉलेज भवाली की माही कनवाल ने उत्तराखंड बोर्ड में दसवीं की परीक्षा में प्रदेश में 17वां स्थान हासिल कर स्कूल सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। माही की इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा बर्गली व शिक्षिकाओं सहित परिजनों में खुशी की लहर है।आगे पढ़ें क्या है माही का सपना

मनोज कनवाल व दीपा कनवाल की पुत्री माही कनवाल ने दसवीं परीक्षा परिणाम में हिंदी में 96 अंग्रेजी 99 गणित 98 साइंस 97 व में एसएसटी 91  कुल 481 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 27वां स्थान हासिल किया है।नीट किलयर करने का सपना पूरा करने के लिए वे स्कूल से आने के बाद रिवीजन करती है,और हर रोज तीन से चार घंटे तक पढ़ाई करती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों सहित परिजनों को दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  शाम भजनों की गूंज से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page