कुमाऊँ

डीएसए पार्किंग के बेस प्राइज में 10 प्रतिशत की कटौती

नैनीताल। नगर पालिका की ओर से फरवरी पहले सप्ताह में डीएसए फ्लैट्स पार्किंग ठेके को लेकर निविदा आमंत्रित की थी। जिसमें एल करोड़ चालीस लाख न्यूनतम धरोहर राशि निर्धारित की गई थी। लेकिन कोई  टैंडर नही आने से दूसरी बार में पालिका ने बेस प्राइज में 10 प्रतिशत की कटौती कर एक करोड़ 27 लाख कर निविदा जारी की थी लेकिन  तीसरी बार भी पार्किंग के लिए किसी के द्वारा आवेदन नही किया गया।तो अब पालिका को एक बार फिर 10 प्रतिशत की कटौती करनी पड़ी है,जिसके बाद अब पालिका ने डीएसए का बेस प्राइज एक करोड़ 15 लाख कर टेंडर अपलोड कर दिए है।बता दे कि बीते वर्ष एक करोड़ 27 लाख में पार्किंग का टेंडर हुआ था।लेकिन आवेदन नही आने से पहली बार पालिका को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी मेला:ठेकदार का मानवीय चेहरा देख दुकानदार हुए भावुक:देखे वीडियो
To Top

You cannot copy content of this page