नैनीताल। नगर के कई क्षेत्रों बीते सात दिनों से लोगों के लिए पानी का संकट बना हुआ है।सातवें दिन मंगलवार की सुबह लोगों के घरों में पानी आया, जिससे लोगों ने टेंको को भरना शुरू कर दिया।लेकिन कुछ हिस्सों में पानी सुबह 7:30 में और कहीं 10:30 में सिर्फ़ 10 मिनट तक ही चला।लोग सिर्फ़ पीने के लिए ही पानी भर पाए।बिरला क्षेत्र,रतन कॉटेज,सात नम्बर और स्टोनले कम्पाउण्ड के लोगों का कहना है कि सात दिनों बाद भी पानी सही से नहीं मिला।कई दिनों के गन्दे कपड़े रखे हुए हैं।बिना पानी के उन्हें रोज़ तरसना पड़ रहा है।
जल संस्थान के सहायक अभियंता डीएस बिष्ट का कहना है टँकीया पुरी नहीं भर पाई,जिस कारण लोगों को अधिक समय तक पानी नहीं मिल पाया।एक दो दिन में पूर्व की भाँति सभी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारु हो जाएगी।