धर्म-संस्कृति

बेतालघाट में सवा करोड़ शिवलिंग पार्थिव पूजन शिवलीला व शिव महाकुंभ का श्रीगणेश

बेतालघाट। बेतालेश्वर सेवा समिति द्दारा कमलेश्वर महादेव मंदिर ढिनाई डेरी में आयोजितसवा करोड़ शिवलिंग पार्थिव पूजन शिवलीला व शिव महाकुंभ का रविवार को सैकड़ो की संख्या में कुमाऊनी परिधानु से सजी-धजी महिलाओं ने कलश यात्रा निकल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही 8 मार्च शिवरात्रि के मौके पर सवा लाख शिवलिंगों का जलाभिषेक किया जाएगा।नीचे देखें वीडियो क्या कहा राहुल अरोरा ने

बेतालेश्वर सेवा समिति अध्यक्ष राहुल अरोरा ने बताया कि बीते सात माह से शिवलिंग निर्माण का कार्य किया जा रहा है।कहा कि 8 मार्च शिवरात्रि तक प्रतिदिन सुबह गणेश पूजा व पूर्वांग पंचांग पूजन,कथा प्रवचन,तथा भजन संध्या व जागरण का आयोजन किया जाएगा और 8 मार्च शिवरात्रि को सवा करोड़ शिवलिंगों का जलाभिषेक किया जाएगा।कहा कि एक करोड़ 10 लाख शिवलिंगों का निर्माण हो चुका है।मंदिर के पुजारी बंशीधर भट्ट ने बताया कि 3600 स्क्वायर फीट के स्थान में सवा करोड़ पार्थिव लिंग सजाए गए हैं और इनमें लगभग 22 पिकप मिट्टी व गोबर की आवश्यकता पड़ी। अब इतनी ही संख्या में जो, तिल, अक्षत व बेलपत्र से उनकी प्रतिष्ठा की जाएगी जो की कुंतलों में होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी महोत्सव:बारिश के खलल के बाद मेले में लौटी रौनक लोगो ने जमकर की खरीदारी
To Top

You cannot copy content of this page