नैनीताल। कृष्णापुर वार्ड के निवर्तमान सभासद कैलाश सिंह रौतेला ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन भेज कर सिपाही धारा मंदिर परिसर में बह रहे सीवर को ठीक करने की मांग की है।
ज्ञापन के अनुसार सिपाही धारा के समीप एक पुराना पीपल का पेड़ जिसमें शनि देवता को पूजा की जाती है तथा इसी के समीप दो और मन्दिर भगवान शिव व मााता पार्वती के बने है महोदय उसके ऊपर ही जिला करागार स्थित है मन्दिर प्रागण से ही आम रास्ता भी है तथा जल संसथान के द्वारा इस स्थान पर सीवर लाइन डाली गई थी जिसमें जेल का पूरा सीवर आता है और सीवर ब्लाक होने की दशा में सारी गन्दगी मन्दिर प्रांगण में ही रहती है जिससे लोग मन्दिर में पूजा अराधना नही कर पाते हैं।