भवाली। भवाली के श्यामखेत में स्थित चाय बागान में नव वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे, जिससे नए साल के पहले ही दिन चाय बागान ने 29 हजार की आय प्राप्त की। साल के पहले ही दिन हुई अच्छी आय से आगे भी बागान में अच्छी आमदनी और पर्यटन की उम्मीद हैं। वहीं शनिवार को चाय बागान का दीदार करने 450 से अधिक पर्यटक पहुंचे जिसमें बागान की चाय बिक्री में भी पहले कि अपेक्षा ज्यादा मुनाफा हुआ और बागान को कुल 29 हज़ार रूपए की आय प्राप्त हुई जिसमें 20 हजार की चाय की बिक्री व 9 हजार रूपए पर्यटको के प्रवेश शुल्क से अर्जित किए गए।
चाय बागान के मैनेजर नवीन चंद्र पांडे ने बताया कि नए साल में पहले ही दिन करीब 450 से अधिक पर्यटक बागान पहुँचे। जिससे बागान को कुल 29 हज़ार रूपए की आय प्राप्त हुई। बताया कि जिसके बाद अब उनकी इस वर्ष बेहतर कारोबार की उम्मीद बढ़ गई हैं।
श्यामखेत चाय बागान पहुंचे 450 पर्यटक,नए साल के पहले दिन हुई 29 हजार की आय।
By
Posted on