नैनीताल। वेंडर जोन को लेकर सोमवार को नगर पालिका सभागार में अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल पूजा टम्टा व मल्लीताल तल्लीताल व्यापार मंडल के सदस्यों सहित फड़ व्यवसायियों के साथ बैठक आयोजित की गई।इस दौरान वेंडर जोन को पंत पार्क से स्थांतरित किए जाने तथा फ़ूड वैन संचालकों के लिए लाइसेंस आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।आगे पढ़ें
इस दौरान एक बार फिर से पंत पार्क के फड़ व्यापारी पंत पार्क को नहीं छोड़ने की बात पर अड़े रहे जबकि अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार पंत पार्क से वेंडर जोन को अन्य स्थानांतरित किया जाना है जिसको लेकर पालिका की टीम द्वारा बारापत्थर,स्नो व्यू,तल्लीताल टैक्सी स्टैंड का चयन किया गया है। लेकिन फड़ व्यापारियों का कहना है कि इन स्थानों पर सैलानी काफी कम आते है तो ऐसे में उनका व्यवसाय कैसे चल पाएगा। वही उनका कहना है कि उनको न्यू क्लब के ग्राउंड में या फील्ड में ही फड़ लगाने की अनुमति दी जाए।आगे पड़े
इस दौरान शिवराज नेगी,मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी,तल्लीताल व्यापार मंडल मारुतिनंदन साह,जितेंद्र राणा,सुनील खोलिया,शनि आनंद,दीवान सिंह,केसी राम,विजय कुमार,सजंय कुमार,नफीस अहमद,चंदन शर्मा,सीमा सैनी,राजेंद्र सिंह,कंचन आदि मौजूद रहे।