शिक्षा

राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में शून्य भेदभाव दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन,भेदभाव को समाप्त कर सशक्त समाज के निर्माण पर दिया गया जोर

बेतालघाट। बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में समाजशास्त्र विभाग तत्वाधान में शून्य भेदभाव दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।वहीं वर्ष 2023 में शून्य भेदभाव दिवस का मुख्य विषय Save live Decriminalise रहा। वहीं संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य भेदभाव रहित समाज के निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका की सुनिश्चित करना थी।आगे पढ़ें

इस दौरान प्रभारी प्राचार्य तथा समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ० ईप्सिता सिंह ने एच. आई. बी. / एड्स रोगियों के साथ समानता पूर्ण व्यवहार, लैंगिक, धार्मिक, क्षेत्र आधारित, भाषा, धर्म, जाति, वर्ण, आर्थिक तथा राजनीतिक भेदभाव पर विस्तार से चर्चा कर विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। अन्य वक्ताओं के क्रम डॉ. दीपक, डॉ. तरुण कुमार आर्य, ममला पाण्डे एवं गरिमा पाण्डेय ने समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त कर एक सशक्त समाज के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।साथ ही विद्यार्थियों में से मनमोहित पन्त, शीला रिखाड़ी, राधा, प्रियंका, रेनू, मनीषा, लक्ष्मी भण्डारी ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन ललिता बिष्ट व ऊर्मिला पपनै द्वारा किया गया। वहीं अंत में प्रभारी प्राचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर डॉ. भुवन-चंद्र मठपाल, समस्त महाविद्यालय कार्मिक तथा छात्र संघ सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page