
नैनीताल। नव वर्ष का जश्न मनाने 38 वर्षीय अमित बहुगुणा व 35 वर्षीय परवेज दिल्ली विनोद नगर अपने निजी वाहन एसयूबी UP16CK1456 से नैनीताल घूमने पहुँचे थे। मंगलवार सुबह वे दिल्ली को वापस लौट रहे थे तभी नगर के चीना बाबा क्षेत्र से वाहन चालक नशे में धुत होने के चलते अपना संतुलन खो बैठा और लोगो को टक्कर मारते हुए रॉयल होटल तक पहुँच गया इस दौरान उसकी गाड़ी की चपेट में आने से 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगो के सहयोग से घायलों को बीडी पांडे अस्प्ताल में भर्ती कराया गया।जहाँ पर उनका उपचार किया जा रहा है। वही पुलिस चालक को पकड़कर थाने में ले आई जबकि वाहन में बैठे दूसरा ब्यक्ति फरार हो गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
